Rajasthan Staff Selection Board RSSB RSMSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025 Apply Online for 53749 Post
Rajasthan Staff Selection Board RSSB RSMSSB Fourth Class Employee Recruitment 2025 Apply Online for 53749 Post
आपको बता दे कि राजस्थान 4th Class कर्मचारी की 53000 से ज्यादा पोस्ट आ चुकी हैं आज के इस ब्लॉग में मै आपको पूरी जानकारी देने वाला हु कि कौन कौन इस फॉर्म को भरा सकता हैं आयु सीमा क्या हैं एग्जाम में क्या आएगा सब कुछ आपको इस ब्लॉग में बताने वाला हु
सबसे पहले बात करते पढ़ाई की राजस्थान 4th Class कर्मचारी के फॉर्म को भरने के लिए आपका 10th पास होना बहुत जरूरी हैं आप भले किसी भी बोर्ड या स्कूल से 10th पास हो चलेगा
इस फॉर्म को भरने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 की होनी चाहिए
राजस्थान के निवासी जो OBC SC ST में आते हैं उनके लिए पुरुषों हेतु 5 वर्ष की छूट एवं महिलाओं के लिए 10 वर्ष की छूट हैं
सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी 5 वर्ष की छूट हैं
बात करे इसके एग्जाम की तो इसमें आपके 4 विषय आने वाले हैं हिंदी , English , Gk, Math
कुल 120 प्रश्न 2 घंटे में पूछे जाएंगे जिनके लिए कुल अंक 200 निर्धारित किए गए हैं यानी प्रत्येक प्रश्न के 1.66 अंक दिए जाएंगे
अंकों का 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी होगी
यदि आपके पास भी ये सभी योग्यताये हैं तो आप इस फॉर्म को भर सकता हैं
अधिक जानकारी के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं
Be Updated With Ajay Kumar KD 👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें