उत्तर प्रदेश में लेखपाल कैसे बने उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने के लिए आपको कुल 3 स्टेप पार करने होते हैं लेकिन सबसे पहले मै आपको बता दूं की लेखपाल बनने के लिए आपकी शिक्षा कितनी होनी चाहिए लेखपाल बनने के लिए अपना 12th क्लास पास होना बहुत जरूरी हैं 12th के बिना आप लेखपाल के लिए आवेदन नहीं कर सकते लेखपाल बनने की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष हैं यानी लेखपाल बनने के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर और 40 से नीचे होनी चाहिए लेखपाल बनने के लिए पहला स्टेप हैं UPSSSC PET Exam ये एक परीक्षा हैं जिसे आपको पास करना होता हैं इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते हैं जिसके लिए आपको 120 मिनिट मिलते हैं हर प्रश्न 1 अंक का होता हैं और इसमें 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं PET Exam में आपके कुल 5 विषय आते हैं हिंदी , English , GK , Maths , Reasoning जब आप PET Exam Clear कर लेते हैं इसके बाद दूसरा स्टेप शुरू होता हैं दूसरा स्टेप हैं Main Exam यानी PET Exam पास करने के बाद आपका Main Exam होता हैं इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते हैं जिसके लिए आपको 120 मिनिट मिल...